Posts

हम तब तब हारते हैं जब खुद के द्वारा किये जाने वाले बहुत जरूरी कामों के लिये दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं।।

आप किसी को प्लान दिखाने इसलिये नही जाते क्योंकि अपलाइन साथ में नही चल रहा।। या फिर आप अपने नीचे की टीम की गहराइयों में इसलिये नही पहुंच पाते क्योंकि उनके ऊपर के बाकि लोग घर में कुंडी मारकर बैठे हैं।। आपसे एक प्रश्न?? अगर आपको किसी का साथ ना भी मिले तो क्या आपके जीवन का फैसला हो जाता है।। अगर कोई आपका साथ नही दे रहा तो क्या आप अपने कार्यों को पूरा नही करोगे।। आप अपने सभी कार्यों को अंजाम दे सकते हैं बस उसके लिए आपको काबिलियत को बढ़ाना पड़ेगा और जो बाकि सक्षम लोग कर सकते हैं आपको भी करना सीखना पड़ेगा।। क्या अपलाइन के सींग लगे हैं जो आपको उनका इंतेज़ार है।। यहां पर मैं एक शब्द का इस्तेमाल करूंगा माफ कीजियेगा ..वो शब्द है "लफंगा" अगर आपका स्पॉन्सर या अपलाइन आपकी नजर में लफंगा टाइप है जिसे किसी की परवाह नही तो भला लफंगों के भरोसे क्या बैठना।। अपनी तरक्की के लिये भला किसी और का मोहताज क्यों होना।। बल्कि आप कुछ ऐसा करो कि आपको देखकर आपकी टीम खुद ही दौड़ना शुरू कर दे।। जिस दिन आपकी टीम आपकी नकल मारना शुरू कर दे समझना कि आप कामयाबी के पथ पर हैं। आप जितने मेहनती और ऊंची सोच के होंगे उतना ह

आम आदमी के सपनों को पूरा करने का सफल तरीका है हमारा बिजनेस मॉडल

Network Marketing धैर्य का Business है। नेटवर्क इंडस्ट्री (Direct Selling) के बारे में जितना जान लें उतना कम हैं क्योंकि यह इंडस्ट्री ढेरों और बड़ी सफलताओं का एक सच्चा रास्ता है... इसकी ताकत एक आम इंसान की सोच से परे है... इसका रिज़ल्ट उम्मीदों से कंही ज्यादा आता है... लेकिन कुछ दोस्त अक्सर जल्दी के चक्कर में हताश Depression का शिकार हो जाते है जबकि ये केवल व्यापार ही नहीं बल्कि अनगिनत आदर्शों का मिलन है। जैसे :- 1. खुद का बिज़नेस 2. शोहरत का माध्यम 3. मान सम्मान 4. जरूरतमंदों का सहारा 5. नौकरशाही से छुटकारा 6. दूसरों की सहायता 7. बड़ी इनकम का ज़रिया 8. दूसरों को अवसर देने की लगातार प्रक्रिया 9. भविष्य की योजना 10. सही सपनों का चुनाव। सबसे पहली बात यह है कि यह बिज़नेस एक लंबे समय की प्लानिंग है... मैं आप सभी दोस्तों को यह सलाह देना चाहता हूँ कि आप इसे भूलकर भी शॉर्ट टाइम के लिये न चुनें...?? क्योंकि अक्सर लोग जल्दी रिज़ल्ट के चक्कर में इस इंडस्ट्री में कदम रखते है और उन्हे कोई फायदा नहीं होता... क्योंकि अगर बुनियादी सोच ही गलत होगी ....तो उस पर खड़ी होने वाली इमार

तो ये मंकी बिजनेस आप नही जानते क्या ? दूसरों को शेयर करके जागरूक जरूर कीजिये ।

लालच देने वाली कंपनियों फिक्स इनकम देने वाली कंपनी में पैसा कैसे डूबता है ?? एक बार एक आदमी ने गाँव वालों से कहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर 🐒 खरीदेगा, ये सुनकर सभी गाँव वाले नजदीकी जंगल की ओर दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100 रु. में उस आदमी को बेचने लगे ....... कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी ....... फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक 🐒बन्दर के लिए 200 रु. देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर 🐒 पकड़ने में लग गये। लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया .... अब उस आदमी ने कहा कि वो बंदरों के लिए 500 रु. देगा , लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था, उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ........ 500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवास हो गए , लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकड़े जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नहीं लगा ......। तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर कहता है ..... "आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400 -400 रु. में बन्दर 🐒 खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच दीजियेगा।"

कैंसर बीमारी नही बिजनेस है , जानिए चौकाने वाला सच ।

कैंसर, बीमारी नहीं बिजनेस है, जानें चौंकाने वाला सच भले ही आपको इस बात पर यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह पूरी जानकारी पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि कैंसर कोई बीमारी नहीं बल्कि चिकित्सा जगत में पैसा कमाने का साधन मात्र है। पिछले कुछ सालों में कैंसर को एक तेजी से बढ़ती बीमारी के रूप में प्रचारित किया गया, जिसके इलाज के लिए कीमोथैरेपी, सर्जरी या और उपायों को अपनाया जाता है, जो महंगे होने के साथ-साथ मरीज के लिए उतने ही खतरनाक भी होते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि कैंसर जैसी कोई बीमारी है ही नहीं तो? जी हां यह बात बिल्कुल सच है कि कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि को स्वास्थ्य जगत में कैंसर का नाम दिया गया है, और इससे अच्छी खासी कमाई भी की जाती है। लेकिन इस विषय पर लिखी गई एक किताब *'वर्ल्ड विदाउट कैंसर'* जो कि कैंसर से बचाव के हर पहलू को इंगित करती है और अब तक विश्व की कई भाषाओं में ट्रांसलेट की जा चुकी है, का दावा है कि कैंसर कोई बीमारी नहीं बल्कि शरीर में विटामिन बी17 की कमी होना है। आपको यह बात जरूर जान लेना चाहिए कि कैंसर नाम की कोई बीमारी है ही नहीं, बल्कि यह शरीर में विटामिन बी17

खरीदारी का नया तरीका अपनाइये, बेस्ट प्रोडक्ट्स , बेस्ट बचत, बेस्ट क्वालिटी, साथ में हजारों लाखों कमाइए

Image
शानदार आफर सभी के लिए ............. मात्र  30000/- रुपये की खरीदारी कीजिये, हर महीने प्रतीमाह 10000 की ईन्कम एक्स्ट्रा कमाइए । एक बार की या 30 बार की खरीदारी को मिला कर कुल 30000 हजार की खरीदारी करनी है । 1-#एलोवेरा प्रोडक्ट्स- #पेट #रोग तथा #जोड़ों के प्रोडक्टस 2-#शहद के प्रोडक्टस- #एलर्जी और #ताकत के प्रोडक्टस 3-#न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स- #कोलेस्ट्रॉल, #शुगर, #किडनी के लिए 4-#मोटापा #घटाने #बढ़ाने के प्रोडक्ट्स 5-#पर्सनल इस्तेमाल के #साबुन, #शैम्पू, #डियोडेरेंट, #सनस्क्रीन #लोशन, #झुर्रियां-#मुहासे इत्यादि के लिए प्रोडक्टस । 6-#कॉस्मेटिक और #ब्यूटी प्रॉडक्ट्स For Leader MLM LEADER / NETWORK MARKETING LEADER, DIRECT SELLING ASSOCIATE, Teacher, Insurance Agent, Saloon Worker / Beauty Parler Owner , Field Working Person, Income Seeking Mom. 30000 /- लगाओ 34000/- का माल तुरन्त वापस पाओ, हर महीने 10000/- से लेकर जितना चाहो उतना कमाओ । नियम शर्तें लागू । फोन या व्हाट्सएप्प से सम्पर्क करें : 9170070012

लाखो में एक को होती है ये बीमारी, डॉक्टर्स नहीं ले रहे थे कोई गारंटी !

मै बोरीवली मुंबई में रहती हु और मेरी उम्र 16 साल है | 6 साल की आयु से मुझे यूरिन इन्फेक्शन के वजह से किडनी में समस्या हो गयी थी और तबसे ही डॉक्टर्स से इलाज जारी था | अगस्त 2014 में मुझे खांसी के डोरे आने लगे , बार बार सर्दी होने के कारन खांसी हो रही थी | दवाइया चल रही थी पर उन दवाईओ का कुछ असर नहीं हो रहा था |  डॉक्टर ने चेस्ट का ऐक्सरे और ब्लड टेस्ट करना के सलाह दी | ब्लड के टेस्ट उन्हें नार्मल लगे और चेस्ट के एक्सरे में उन्हें कुछ दिखाई दिया और मुझे चेस्ट के डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी | चेस्ट के डॉक्टर ने फिर से एक्सरे , ऍम आर आई और 2 डी इको करने को कहा | रिपोर्ट देखने के बाद उन्होंने कहा की मुझे पुलमोनोरी ह्यपरटेंशन है |  इसमें लंग्स प्रेशर देते है, और मुझे सांस लेने में भी तकलीफ होती है | इसके कारन मै  ज़ादा चल नहीं सकती, खेल नहीं सकती | मेरा घर भी तीसरी मंजिल पर है वहां लिफ्ट भी है है | मै सिडिया भी नहीं चढ़ पाती थी , नहाकर आने के बाद मुझे सांस लेने में इतनी तकलीफ होती थी की मई 2  कदम भी नहीं चल पाती थी | मेरी माँ को लगता था की इसे अभी कुछ हो जाएगा , मैं रिक्शा के बगैर कही

वजन घटाने और निश्चित इनाम पाने का शानदार अवसर

Image
मोटापा इंसान के लिए शुगर , थायरॉइड , कैंसर , हार्ट फेल्योर ,ब्लड प्रेशर , गठिया जैसी जटिल समस्याओं की जड़ होता है । प्रायः इंसान इन बातों से अनभिज्ञ होने के कारण कोई ध्यान नही देता । कुछ लोग मोटापा से परेशान होने के बावजूद इसके प्रति उदासीन बने रहते हैं । कुछ लोग इसे कम करने के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं । कुछ लोग अपना वजन घटाने में कामयाब भी हो जाते हैं , किन्तु वो वजन घटाने के धुन में शरीर को अनेकों आवश्यक न्यूट्रिशन से वंचित कर देते हैं , ऐसे में वो अब कुछ नई स्वास्थ समस्याओं में फंस जाते हैं । वजन प्रबंधन का बाजार आज बहुत विस्तृत हो चुका है । अनेकों ब्रांड / कम्पनियां कम से कम मूल्य में वजन कम करने के लिए विभिन्न प्रोडक्ट का व्यापार कर रही हैं । और लोग आकर्षक विज्ञापन और कम मूल्य के जाल में फंस कर अपना बहुमुल्य समय , पैसा और सेहत जोखिम में डाल दे रहे हैं । हम  वर्ल्ड विनर ग्रुप जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवंम् सौंदर्य के क्षेत्र में विश्वस्तरीय उच्चतम गुणवत्ता मानकों पर निर्मित उत्पादों का प्रमोशन एवंम् मार्केटिंग का कार्य पिछले 9 वर्षों से कर रहे हैं